Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस थाना करेरा में भोपाल से आई टीम ने कॉपी राइट एक्ट के तहत खुशी मोबाइल संचालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया

*पुलिस थाना करेरा में भोपाल से आई टीम ने कॉपी राइट एक्ट के तहत खुशी मोबाइल संचालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया*

शिवपुरी – पुलिस थाना करेरा में गल्ला मंडी के पास स्थित ऋतुराज मोबाइल संचालक कमलेश प्रजापति पुत्र आशाराम प्रजापति गांव निचरोली एवम खुशी मोबाइल संचालक गजेंद्र सिंह यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव निवासी निचलोरी थाना करेरा के विरुद्ध बिना लाइसेंस अवैध रूप से गाने एवं फिल्म डाउनलोड करने वाले के विरुद्ध कार्यवाई करवाई इन दुकान संचालकों को पूर्व में कंपनी  द्वारा इनके विरुद्ध सुबूत एकत्रित कर इनको नोटिस भेजकर लाइसेंस बनवाने के लिए सूचित किया था परंतु इनके द्वारा लाइसेंस न बनवाने के कारण एकत्रित सुबूत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया

breaking news

Close Menu