Ad Code

Responsive Advertisement

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप बड़नगर उज्जैन मैं मुस्कान ने जीता सिल्वर मेडल बढ़ाया अपने जिले का मान



कुलदीप आर्य शिवपुरी - मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़नगर उज्जैन में किया जा रहा है फिटनेस एटीट्यूड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पर्धा का शुभारंभ इंद्रप्रस्थ और मधुबन गार्डन में बुधवार को किया गया समापन आज 25 सितंबर शनिवार को होगा इसमें शामिल होने के लिए 550 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पहुंचे । शिवपुरी से 13 लड़कों ने और 6 लड़कियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और इसमें सब जूनियर वर्ग में राहुल बंजारा को तीसरा स्थान मलिक सिंह, हेमंत रघुवंशी और राजेंद्र सिंह शाह को मास्टर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और लड़कियों में सना खान को जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और दीपा नरवरिया ने जूनियर वर्ग में और शेख मुस्कान खान ने सब जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया । शिवपुरी से कुल 8 खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए।
      शिवपुरी जिले से  लड़कियों में सबसे अधिक 225 किलो वजन उठाकर शेख मुस्कान खान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया
      इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में का काफी उत्साह देखा गया स्पर्धा में 419 पुरुष और 131 महिलाएं भाग लिया पहली बार 550 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होना थे जिसमें से 485 प्रतिभागीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया  करीब 75 खेल अधिकारी एवं निर्णायकों ने हिस्सा लिया।
  मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव दिनेश पालीवाल जी ने बताया की सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी 77 साल की उम्र के जबलपुर से शशिकांत दुबे जोकि अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर रहे हैं ने 205 किलो वजन उठाकर युवाओं को संदेश दिया कि वह ड्रग और सप्लीमेंट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं उन्हें अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देते हुए स्पोर्ट को आगे बढ़ाना चाहिऐ

breaking news

Close Menu