Ad Code

Responsive Advertisement

कर्नल ढिल्लन पुण्यतिथि पर बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास ने निकाली पैदल मशाला यात्रा

कुलदीप आर्य ब्यूरो शिवपुरी
मो,, 9685284284

शिवपुरी-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण स्व.कर्नल जी.एस.ढिल्लन की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, संरक्षक अवधेश सक्सैना एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य व संरक्षक चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से पुरूस्कृत जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य एवं के द्वारा संयुक्त रूप से 15वीं बार पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से टी.एन.खूंटिया आईजी सीआरपीएफ सीआईएटी, सुरिन्दर खत्री डीआईजी आईटीबीपी करैरा, कालूराम मीणा कमाण्डेट आईटीबीपी शिवपुरी, प्रहलाद भारती राज्यमंत्री दर्जा, श्रीमती नेहा यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत, श्रीमती सीमा शिवहरे अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवपुरी आदि शामिल हुए जिन्होंने इस पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम तात्याटोपे समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात यह पैदल मशाल  यात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत होकर निकली, जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्प हार, पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार करते हुए स्वागत किया गया, यहां स्वागत करने वालों में पूर्व पार्षद छत्रपाल गुर्जर, मोहन गुप्ता सेसई मिष्ठान भण्डार, भरत अग्रवाल नारियल वाले, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, रामस्वरूप नरवरिया शामिल रहे। इस पैदल मशाल यात्रा में शामिल होने वालों सभी लोगों ने अपने हाथों में मशाल थामकर कर्नल ढिल्लन को शत-शत् नमन किया और ग्राम हातौद पहुंचकर मशाल यात्रा को विराम दिया गया। यहां कर्नल ढिल्लन स्मृति स्थल पर मशाल को समर्पित किया गया। इस पैदल मशाल यात्रा में संजीवनी डेन्टल क्लीनिक संचालकडॉ.कपिल मौर्य, दलित क्रांति सोनीपत हरियाण के मीडिया प्रभारी रोशन लाल, सुरेश धाकड़, रमेश झा, रामलखन धाकड़ संचालक सेंट जोन्स स्कूल, कुलदीप आर्य,लालू शर्मा, मनीषा गिर दिल्ली, आर.के.एस. तोमर जिला संयोजक इंदौर, जवाहर सिंह रावत संचालक जैक एण्ड जिल स्कूल, अमित सोनी संचालक न्यू सहारा आईटीआई, गणेश झा तोप चालक, विनोद धाकड़ संचालक अम्बेश स्कूल, कुबेर धाकड़ निशान अकादमी, प्रदीप रावत फास्ट टै्रक अकादमी, नितिन शर्मा, नीरज कुमार छोटू, मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, दुर्गेश गुप्ता, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, आदि संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।

breaking news

Close Menu