Ad Code

Responsive Advertisement

राजस्थान के झुंझुनू गाँव के सौरव शर्मा दे रहे हैं कई छोटे कलाकारों को शिखा रहे हैं एक्टिंग

 फ़िल्मो की दुनिया कहि जाने बाली मुम्बई महानगरी में          बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शर्मा बॉलीवुड के चमकते सितारों मे से एक नाम  है सौरभ शर्मा जो कि सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं वह अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं तथा मॉडलिंग और एक्टिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया हैं वह नये टेलेंट को भी मौका देते हैं बह राजस्थान के झुंझुंनू गाँव के सुरजगढ़ के रहने वाले हैं लेकिन बर्तमान में बे सात सालों से मुंबई में रहते हैं और महानगरी मुम्बई में आज फ़िल्मी दुनिया में इन्हें हर बड़ा स्टार पहचानता हैं जैसे गोविंदा, जितेन्द्र कपूर, जॉन अब्राहम ,रजनीकांत, विवेक ओबेरॉय,आयुष्मान खुराना, आदि तथा कई अवॉर्ड् शो में इन्हें सम्मनित भी किया गया है लेकिन इनको शुरुआति दिनों में इनको काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पडा लेकिन आज एक बहुत बड़े ट्रेनर हैं तथा आज बे मुम्बई में छात्रों को ब्यक्तित्व विकास मन कि शक्ति बढ़ाने की शिक्षा भी दे रहे हैं साथ ही साथ एक्टिंग की भी क्लास लेते है ऒर कलाकार एक्टर भी इनका कहना है कि अगर आप सपने देख सकते है तो उन्हें पूरा भी कर सकते है यह एक जीत जागता उदाहरण है

breaking news

Close Menu