Ad Code

Responsive Advertisement

एक्सेल एकेडमी का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया




कुलदीप आर्य  शिवपुरी-- 9685284284
एक्सेल एकेडमी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर फिजिकल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनी सिंह सिकरवार मैडम उपस्थित रही। और इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रमों में बड़चड़क भाग लिया। 

इस अवसर पर एक्सेल एकेडमी के डायरेक्टर दीपक सर रवि सर ने भी  विद्यार्थियों के सामने अपना वक्तव्य रखा इस दौरान रवि सर ने विद्यार्थियों को बताया कि  इंग्लिश अकादमी से अभी हाल ही में एसएससी स्टेनोग्राफर का जो रिजल्ट आया है उसमें प्रदीप जाटव का सिलेक्शन (सीबीडीटी) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ है। इस दौरान प्रदीप ने भी अपने शिक्षकों का मिठाई खिलाकर उनका मीठा मुंह किया और उनका आभार व्यक्त किया। उसके बाद 

[रवि सर ने अपने वक्तव्य में बच्चों को यह भी बताया कि आज के वर्तमान समय में नौकरी व्यवसाय और अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना बहुत अवश्य है या यूं कहूं के आज की एजुकेशन की आत्मा है इंग्लिश अगर आपको इंग्लिश का बेहतर ज्ञान नहीं है तो आपकी जॉब में सबसे बड़ी रुकावट है इंग्लिश मैं कुछ स्टूडेंट्स कमजोर होती है । उन्हें इंग्लिश से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंग्लिश एक लैंग्वेज होती है और लैंग्वेज को हर व्यक्ति धीरे-धीरे ही सिखता है इसलिए इंग्लिश से डरने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन आर एन सर के द्वारा किया गया। इस मौके पर एक्सेल इंग्लिश एकेडमी के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
एक्सेल एकेडमी के स्थापना दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर रजनी मैडम के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी मोटिवेशनल स्पीच के दौरान बताया गया कि जीवन में हम कितने भी बड़े क्यों न बन जाए कभी अपने माता-पिता को नहीं भूलना चाहिए हम जो कुछ भी बनते हैं अपनी मेहनत और अपने गुरु के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन से ऐबम माता-पिता की वजह से ही बनते हैं मां-बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है और उन्होंने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह भी अपने माता-पिता और गुरु की वजह से ही हूं मैं भी एक समय में विद्यार्थी थी और एक छोटी सी कोचिंग इंस्टिट्यूट से सभी विद्यार्थियों की तरह मैने भी  पढ़ाई की और आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। आप भी  ईमानदारी के साथ मेहनत करते राहो तैयारी करते रहें एक न एक दिन आप भी अवश्य कामयाब होंगे और फिर आप अपना नाम तो रोशन करेंगे ही अपने घर परिवार माता-पिता का भी नाम रोशन करेंगे। और उन्होंने बताया कि हम कामयाब जब तक नहीं होंगे तब तक हम अपना कोई लक्ष्य या टारगेट नहीं बनाएंगे पहले हम अपना एक टारगेट बनाएं फिर उसे टारगेट को प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते रहे एक न एक दिन आपकी कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी। उसके बाद में उन्होंने संस्था के सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद किया।

breaking news

Close Menu