Ad Code

Responsive Advertisement

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली अमृत महोत्सव के अंतर्गत महारैली

*कुलदीप आर्य शिवपुरी*मो 9685284284

*शिवपुरी* 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में लगाए जा रहे ए.टी.सी कैंप के दौरान लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स ने कैंप कमांडेंट कर्नल आंचल कुमार के नेतृत्व में एक महारैली का आयोजन किया! रैली को शिवपुरी जिले के जिलाधीश श्री अक्षय  सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल तथा विद्यापीठ के प्रबंधक श्री पवन शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया !
यह रैली फतेहपुर ,झांसी तिराहा, गुरुद्वारा ,चौक होते हुए राजेश्वरी रोड स्थित महान शहीद तात्या टोपे की समाधि पर समाप्त हुई !रैली के दौरान एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी वाक्य एकता और अनुशासन का पूर्णतया पालन किया व देशभक्ति नारे भी लगाए ! रैली के अंत में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एनसीसी कैडेट्स को   संबोधित किया गया तथा रैली सफल आयोजन के लिए एनसीसी कैडेट्स व बटालियन के कार्य की प्रशंसा भी की!
 रैली के सफल आयोजन में 35 बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार कुलविंदर ,नरेंद्र सिंह, हरिराम, नायक सूबेदार जसविंदर सिंह ,जगपाल सिंह, हवलदार जुझार सिंह, शैलेंद्र प्रताप ,पवन, हरमेश सिंह, दलबीर, सुखविंदर के साथ साथ  35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना, अनीता कैमोर , असलम बेग मिर्जा, नंदकिशोर शर्मा, अरविंद जाटव ,ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

breaking news

Close Menu