कुलदीप आर्य शिवपुरी, 9685284284
गर्मियां बढ़ रही हैं और इसके साथ ही आसपास मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। मच्छरों के काटने से हर कोई परेशान रहता है, लेकिन सबसे बड़ा डर बीमारियों का होता है। मच्छरों की वजह से आपको मलेरिया और डेंगू जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं।
नगर में लगातार बारीक और छोटे मच्छरों के कारण राहगीरों और सार्वजनिक स्थान पर बैठे व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोहरी नगर परिषद इस पूरे मामले को लेकर मौन है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर *पोहरी में आम आदमी पार्टी* कार्यकर्ताओं और वार्ड के आमजन भी अब पोहरी नगर परिषद एवं प्रशासन को घेरने की तैयारी में हैं हैं
*पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अशोक सगर* ने कहा नगर के हर इलाके में बारीक मच्छरों की समस्या बढऩे लगी है, वहीं बड़े मच्छरों के प्रकोप से ही डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा पैदा होने लगा है। इतने माह बीत जाने के बावजूद भी पोहरी नगर परिषद द्वारा वार्डों में सफाई कार्य नहीं किया गया है कहीं नालियां और नाले अभी भी प्रदूषित है जिसके कारण वर्ष मच्छर जन्म ले रहे है जो अब आमजन के लिए आने वाले समय में खतरे की घंटी साबित हो सकती है डेंगू के चलते पूर्व में कहीं बच्चे एवं बुजुर्ग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में पोहरी नगर की नगर पार्षद ना तो नगरवासियों की चिंता कर रही है ना ही उनको मच्छर के बढ़ते प्रकोप से बचा रही है
लोगों से कहा कि पोहरी नगर परिषद तो कुछ कर नहीं रही है, इसलिए हमें ही अपनी सुरक्षा करना होगी।
Social Plugin