Ad Code

Responsive Advertisement

शासकीय प्राथमिक विद्यालय नोहरीकला में पदस्थ शिक्षक श्री नरेंद्र कुमार राहुल को ग्रामवासीयो ने रिटायरमेंट पर दी बधाई



*कुलदीप आर्य शिवपुरी 9685284284*

शिवपुरी- रात्रि ग्राम नोहरी कला शासकीय प्राथमिक विद्यालय नोहरी कला में पदस्थ   रिटायर्ड शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार राहुल  जी का बड़े जोर शोर से और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ विदाई समारोह पर स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे अतिथि गण  आदरणीय पी सी ओ साहब श्यामलाल गौतम जी,श्री हिम्मत सिंह सोनवार (अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ), पी आई साहब श्री दौलत सिंह जी, पी.सी.ओ साहब श्री रामहेत जी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा कृषि विज्ञान अधिकारी ए .एल.बसेडिया जी, नारायण सिंह जी (रेलवे पुलिस), सुरेन्द्र कुमार जी (उप सरपंच), महाराज सिंह जाटव जी (सरपंच किरोली), नंदू नंदकिशोर जी, दयाली जी, दिनेश कुमार जी, नीरज जाटव जी (आर्मी), रामदास जाटव जी, भवरलाल बरैया (नेताजी) व कुलदीप आर्य पत्रकार , आलोक दीप राहुल, शीलराज गौतम, लोकेंद्र राजे, राजा भोज, अभिषेक मौर्य, सच्चु जाटव गौरव दोहरे एवं आदि लोगों ने शुभकामनये एवं  बधाई प्रेषित की व सभी ग्राम बासी उपस्थित रहे। 
तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहब के विचारों को हमेशा आगे  बढ़ाने के लिए सभी लोगो ने  नरेन्द्र कुमार राहुल जी को शुभकामनाएं प्रेषित की आदरणीय राहुल सर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की!!

breaking news

Close Menu