Ad Code

Responsive Advertisement

मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने सौंपा एसपी महोदय को ज्ञापन

कुलदीप आर्य शिवपुरी//9685284284
शिवपुरी// चौधरी जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शिवपुरी में 400 के लगभग बाल्मिक समाज के सफाई कर्मी यूडीएस कंपनी के द्वारा लगाए गए बाल्मीकि समाज के नौजवान सफाई कर्मियों को मासिक वेतन पर लगाया गया था  छुआछूत की भावना को लेकर मानसिक प्रताड़ना करते हुए परेशान किया जा रहा है वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारीयों को भूखों मरने की नौबत आ गई है 03 माह पहले  5 लोगों के बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों को निकाला गया जिससे उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं भाजपा सरकार में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों से इतना भेदभाव क्यों किया जा रहा है 2 माह से सफाई कर्मियों को वेतन दो बर्ष से पी एफ, एरियल भी नहीं दिया गया है बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मी गंदा मेला साफ-सफाई किया करते हैं मल मूत्र आदि फेंकते हैं सड़न की बुरी वदबू से कई लोगों को मौत का सामना करना पड़ा है तथा कोरोना काल में कई सफाई कर्मियों की मौत भी हो गई थी तब सफाई कर्मियों की हालातों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने संज्ञान में लिया है बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने श्रीमान  पुलिस अधीक्षक महोदय  एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है श्रीमान कलेक्टर महोदय से सफाई कर्मियों के संबंध में बात हुई थी तो कलेक्टर महोदय ने मेडिकल कॉलेज के डीन श्री के पी वर्मा जी को आदेश दिया गया कि तत्काल इस मैटर को संज्ञान में लें फिर भी कोई ध्यान ही नहीं दिया है डीन के दौरा आश्वासन दिया गया तथा मांगों को पूरा नहीं किया गया है  इससे बाल्मिक समाज के सफाई कर्मी आक्रोशित हैं यूडीएस कंपनी के संचालक मनोज यादव प्रबंधक  हेमंत शर्मा सुपरवाइजर डॉक्टर त्यागी ने छुआछूत की भावना को लेकर भारी पैमाने पर बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों का शोषण किया जा रहा है इसलिए बहुजन समाज पार्टी ऐसे कृत्य को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अगर सफाई कर्मियों को तीन दिवस के अंदर न्याय नही दिलाया एवं भेदभाव जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने वालों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए विवश होगी।

breaking news

Close Menu