कुलदीप आर्य शिवपुरी
शिवपुरी। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ब्लॉक नरवर की ओर से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार नरवर को एक ज्ञापन प्रदाय किया गया
जिसमें मांगें इस प्रकार है। श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जाए। आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने एवं यदि आप हर अपरिहार्य स्थिति में लागू करना आवश्यक है तो इसमें आरक्षण लागू किया जाए। मध्यप्रदेश लोक सेवकों के हितों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जाए। बैकलॉग की गणना गलत तरीके से की जा रही है एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव किया जा रहा है अतः इसमें विशेष बदलाव किया जाए। उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता में आरक्षण नियम लागू करना जिला कोर्ट के शासकीय अधिवक्ताओं एवं नौकरी में आरक्षण नियम लागू किया जावे आदि। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में से अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नरवरिया, पटवारी संघ अध्यक्ष राज बहादुर जाटव, संभागीय महासचिव
केशव प्रसाद बरोदिया,सीएसी
राकेश कुमार सुमन, शिक्षक प्रभात रंजन राव, बाबू जी श्याम सिंह दोहरे,
एडवोकेट सुशील तिवारी,शिक्षक महेश चंद्र मौर्य,पीसीओ उत्तम सिंह राजे,
बनवारीलाल आदिवासी,संजू शिवहरे,नंदकिशोर,मोनू कश्यप,ब्रजकिशोर,रघुवर माथुर,रामसिंह गिल,राजकिशोर सिरोलिया, मनोहर राज,प्रेम नारायण शाक्य,उत्तम राजे,अमर चंद्र शाक्य,सुरेश कोली,नीरज कश्यप,कुअर लाल आदि मौजूद थे।
Social Plugin