Ad Code

Responsive Advertisement

युवा दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ,जिसमें होम्योपैथिक के 328 और आयुर्वेदिक 346 मरीजों का उपचार हुआ

नीरज कुमार छोटू शिवपुरी:-

शिवपुरी। 12 जनवरी गुरूवार को युवा दिवस के उपलक्ष पर आयुष विभाग जिला शिवपुरी के तत्वाधान में निशुल्क आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें होम्योपैथिक 328 आयुर्वेदिक 346 मरीजों का उपचार किया गया एवं शिविर में ग्राम केलधार में कपिल मुनि आश्रम के किनारे स्थित नदी के आसपास लगे अर्जुन के वृक्षों से प्राप्त होने वाली छाल के फायदे भी बताए गए चिकित्सक गण ने बताया कि होम्योपैथिक दवाई टर्मिनलिया अर्जुना मदर टीचर तैयार होता है जोकि अर्जुन की छाल से बनाया जाता है इसका उपयोग हाई बीपी ,लो बीपी, एवं एंजाइना पेक्टरिस बीमारी में हृदयामृत के रूप में उपयोग किया जाता है एवं मरीजों को अर्जुन की छाल से निर्मित काडा एवं रोग प्रतिरोधक त्रिकटु काडा भी लगभग 775 मरीजों को वितरित किया गया यह शिविर डॉक्टर गोपाल दंडोतिया के द्वारा आयुष विभाग जिला शिवपुरी के निर्देशन में लगाया गया का शिविर का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा एवं ग्राम के सरपंच  रामकृष्ण यादव के द्वारा किया गया शिविर में डॉ राम कुमार गुप्ता ,डॉ धर्मेंद्र दीक्षित डॉ अभिषेक तोमर डॉ नृपेंद्र रघुवंशी एवं डॉ प्रमोद कुमार बारस्कर ब हेल्थ वैलनेस सेंटर खरह ब अटलपुर  स्टाफ एवं घनश्याम का सराहनीय सहयोग रहा।

breaking news

Close Menu