भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू कोड़े को दी गई जान से मारने की धमकी
खबर पिछोर क्षेत्र भोंती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा से हैं जहां पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू कोड़े पुत्र कालूराम कोड़े निवासी मनपुरा को कुछ दबंग बाल्मिक परिवार के लोगों द्वारा सुनील पिता मूलचंद्र बाल्मिक विशाल पुत्र खेरू बाल्मिक मनीष पुत्र विनोद बाल्मिक द्वारा पीड़ित के घर के सामने सूअरों द्वारा गंदगी फैला रहे हैं जब पीड़ित ने इन लोगों को रोकने कोशिश की तो इन लोगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी और गाली गलौज देकर घेर लिया गया और मारने की कोशिश की गई और दबंग लोगों द्वारा कहा गया कि अगर तूने कहीं भी शिकायत की तो तेरे टुकड़े-टुकड़े कर देंगे जिसके भय से आज पीड़ित ने भोती थाने में जाकर आवेदन दर्ज करवाया और अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई
Social Plugin