प्रदेश में समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी के प्रमाणीकरण हेतु एन.एच.एस.आर.सी दिल्ली द्वारा एन.आई.ओ.एस संस्था का चयन प्रमाणीकरण हेतु किया गया जिले की समस्त आशा सहयोगिनी का तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण उपरांत आज दिनांक 27.03.2022 को ग्राम भारती महिला मंडल आशा प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में 30 आशा पर्यवेक्षकों की व्यवहारिक परीक्षा आयोजित की गई परीक्षा के लिए एन.आई.ओ.एस भोपाल द्वारा श्री विनय शर्मा (राज्य आशा प्रशिक्षक) श्रीमती दीपिका लांबा जिला आशा प्रशिक्षक द्वारा परीक्षा आयोजित की गई आशा पर्यवेक्षकों से गर्भवती महिलाओं के गर्भ की जांच,मलेरिया की जांच,बच्चों का वजन, तापमान, बच्चों को कंबल में लपेटना,आदि कौशल का प्रैक्टिकल करवाया गया! जिसकी मॉनिटरिंग आज दिनांक को एनआईओएस भोपाल से रीजनल डायरेक्टर श्री अनिल कुमार जी द्वारा ग्राम भारती महिला मंडल की आशा प्रशिक्षण केंद्र मै औचक निरीक्षण कर आशा सुपरवाइजरो के प्रैक्टिकल एग्जाम की मॉनिटरिंग की गई! एवं आशा सुपरवाइजरो से उनके कार्य के संबंध में बातचीत की गई!और दिनांक 3 अप्रैल को आशा पर्यवेक्षकों से सैद्धांतिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर श्री शेर सिंह रावत (डीसीएम) श्रीमती हेमलता शर्मा (जिला आशा प्रशिक्षक) श्री दीपक लांबा,श्री लखन चंदेल एवं ग्राम भारती महिला मंडल की टीम उपस्थित रही!
Social Plugin