शिवपुरी। भीम आर्मी के जिला प्रभारी एड.संजय राज खेमरिया ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में बनाया। उन्होंने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम और गवर्नमेंट हॉस्पिटल शिवपुरी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं सहित फल, बिस्किट, पानी वितरित किया वहीं इस मौके पर उन्होंने वृद्धा आश्रम में केक काटकर अपना जन्मदिन बुजुर्गों और बच्चों के बीच में बड़ी धूमधाम, हर्सोल्लास और उत्सुकता के साथ मनाया। इस दौरान भीम आर्मी जिला प्रभारी एड. संजय राज खेमरिया ने प्रभु जनों, माताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर तथा बच्चों का स्नेह प्राप्त किया इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित संदीप राजोरिया,छत्रपाल मेहरा, रवि सागर, रक्षपाल मेहरा, नवाब खेमरिया, विनोद सोलंकी, अरुण आजाद, राज मेहरा, प्रिंस मिट्ठू, वीरसिंह, लखन, डॉक्टर राजू राजे, मोनू सागर, एवं समस्त भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। एड. संजय राज खेमरिया ने अपने जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी ईष्ट, मित्रों,स्नेहीजनों, शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया
Social Plugin