*कुलदीप आर्य शिवपुरी*।
शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 39 के तहत आने वाली ठकुरपुरा कॉलोनी के रहवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। एक आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि बस्ती में मदिरा की दुकान खुलने वाली है जिसे न खोली जाए। अगर यह खुली तो माहौल खराब होगा और हमें विरोध करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
वार्ड के रहने वाले राहुल, दीपू, अरूण आजाद, मुकेश, आकाश भोज, राजू, नरेश ने बताया कि उन्हें पता चला है कि हमारे वार्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठकुरपुरा में मदिरा दुकान खुलने वाली है जबकि उक्त विद्यालय में छात्राएं पढ़ती है तथा उसी के पास सब्जी मंडी व टैक्सी स्टैंड भी है। यहां पर महिलाओं का आना—जाना लगा रहता है। अगर वार्ड में मदिरा की दुकान खुली तो यहां के रहवासियों को परेशानी होगी और किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है। मदिरा की दुकान खुलने से रहवासियों की शांति भंग होगी क्यों दुकान खुलने पर दिन पर शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहेगा और वह कभी भी किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए यहां मदिरा की दुकान न खोली जाएं।
Social Plugin