Ad Code

Responsive Advertisement

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद मुख्य सड़क पर रेत के ढेर आम जन व राहगीर परेशान



शिवपुरी / भौती :- शहर में भवन निर्माण के नाम प्रमुख मार्ग पर अवैध रेत का ढेर लगा दिया गया हैं। इस वजह से हर राहगीरों को आवगामन करते समय परेशानियों का समना करना पड़ रहा है। वही निर्माण के नाम रोड पर रेत डंफर डलवाना स्थानीय प्रशासन को रेत माफियाओं की खुली चिंनोती हैं ! न इसके लिए स्थानीय प्रशासन से न ही नपा से अनुमति तक नहीं ली है।
नगर की मुख्य सड़क हो या कोई वार्ड की रोड इन पर रेत के नाम पर अतिक्रमण होना आम बात है। लेकिन कस्वे निर्माण के नाम रेत माफियाओं ये जद देखकर पुलिस प्रशासन की नाक मैं जू तक नही रेगा , मटेरियल के नाम (अवैध रेत का ढेर ) असमाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर डंप कर दिया गया प्रशासन मौन हैं । लेहाज़ा बाजार और गली की सड़क, आवागमन के बाधित हैं। रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा ऐसे मामलों की वजह से होने वाली परेशानियों के संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का समाधान कराए जाने को लेकर जिम्मेदार अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

*भौती पुलिस की नाक के नीचे होता है अवैध खनन*
पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से रोजाना से सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली ,डंफर वाहनों से रेत भरकर ले जाई जाती हैं। जिनको क्षेत्र के विभिन्न जनपदों में भेजा जाता है। जिससे रोजाना लाखों रुपए का व्यापार किया जा रहा है। मगर इस अवैध कारोबार पर आला अधिकारी व पुलिस थाना प्रभारी भौती कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। इस बारे में थाना प्रभारी महोदय का रटा-रटाया जवाब है, कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है।
*ऐसे होता है खेल- पुलिस + रेत माफिया*
खनन माफिया की पुलिस व प्रशासन के साथ सांठगांठ है। इसी के चलते दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंफर आदि द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। यह पुलिस प्रशासन को सेवा शुल्क देकर विभिन्न जनपदों में भिजवाया जाता है। ऐसे में माफियाओं के हौसलें बुलन्द हैं।,

 *रेत खनन से बने सड़को मैं गड्ढों , तेज़ रफ़्तार टेक्टर ,डंफर , व उत्खनन में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। आखिर कब आला अधिकारियों की नज़र इस पर पड़ेगी..

breaking news

Close Menu