Ad Code

Responsive Advertisement

शिवपुरी : राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का जायजा लिया



*रिपोर्टर कुलदीप आर्य शिवपुरी*


 शिवपुरी/लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। 

लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा आज सोमवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम ऊमरी, भिलोडी, निरमानी, खांदी, भवेड, गुरावल में कृषकों के पास उनके खेतों तक पहुंचें। उन्होंने अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत अधिकारियों को किसानों को फसलों का हुए नुकसान का बिना किसी भेदभाव के परीक्षण कर उचित मुआवजा दिलाये जाने हेतु समुचित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।

breaking news

Close Menu