*कुलदीप आर्य शिवपुरी*
शिवपुरी। पिछोर /मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे 104 वर्षीय लक्ष्मीनारायण गुप्ता नन्ना जी का बुधवार को उनकी झांसी स्थित निवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सहित अनेक नेता, समाजसेवी, प्रबुद्धजनों ने शोकसंवेदना व्यक्त की। नन्नाजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरूवार को पिछोर में किया गया। शासन ने पिछोर में उनकी स्मृति में पार्क निर्मित कर प्रतिमा स्थापना का निर्णय लिया गया
Social Plugin