*राष्ट्र सर्वोपरि तात्या जी का मूल सिद्धांत रहा नयी पीढ़ी अनुसरण करे : सुभाष टोपे*
*कुलदीप आर्य शिवपुरी*
शिवपुरी। भारत के प्रथम स्वाधीनता आंदोलन के महान योद्धा रहे क्रांतिरत्न तात्या टोपे जी की 208 वी जन्मजयंती का आयोजन पूरे गरिमामय समारोह के रूप में कोविड-19 की गाइड लाइन का हर संभव पालन करते हुए किया गया। 35 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी
कर्नल धीरेन्द्र सिंह व कैडेट्स द्वारा सैन्य रीति से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गयी पश्चात वीर तात्या के वंशज प्रपौत्र सुभाष टोपे जी का
नागरिक अभिनंदन किया गया। पश्चात समारोह के आयोजक आर्यावर्त सोश्यल फाउंडेशन द्वारा कैडेट्स के सहयोग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क वितरण किया।
फाउन्डेशन के अध्यक्ष नितिन कुमार शर्मा ने आमजन से आग्रह किया वीर तात्या जी ने उस समय राष्ट्र हित के लिये अपना सर्वस्व बलिदान
जिसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा ज़ारी निर्देशों का पालन करना होगा। इस अवसर पर पाठ्य
पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) प्रह्लाद भारती, सर्वजीत ढिल्लन, ले. कर्नल आंचल कुमार, जैक एंड जिल स्कूल के डायरेक्टर जाहर सिंह
रावत, आदित्य शिवपुरी, नीतेश झा, भीम सिंह जादौन आदि ने श्रृद्धांजलि अर्पित कर महानायक को नमन किया।
Social Plugin