Ad Code

Responsive Advertisement

*युवा कवि वीरेंद्र सागर ने अपनी कविता में बताया प्रकृति का महत्व पढ़िए।*-प्रकृति-कुदरत का वरदान है

*युवा कवि वीरेंद्र सागर ने अपनी कविता में बताया प्रकृति का महत्व पढ़िए।*

-प्रकृति-
कुदरत का वरदान है ये, 
सब लोगों की जान है ये ||

पेड़ पौधे पशु और पक्षी, 
सब पृथ्वी की शान है ये || 

आदर करें सभी हम इनका,  
हम सबके मेहमान हैं ये ||

जितना तंग किया है इसको, 
आज उसका परिणाम है ये ||

इतना देख ना जागा फिर भी, 
फिर कैसा इंसान है ये ||

वक्त है संभल जाओ अभी भी, 
जीवन की पहचान है ये ||  

सुरक्षित हम रखेंगे इसको, 
हम सब ले पैमान है ये ||

इसको नष्ट किया गर हमने, 
फिर समझो शमशान है ये ||

लेखक
वीरेंद्र सागर,शिवपुरी मध्य प्रदेश

breaking news

Close Menu