शिवपुरी :- चारों ओर मरीजों से लूटमार की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं ऐसे में कुछ खबरें दिल को सुकून देने वाली होती हैं जो यह खबर साबित करती है कि आज भी मानवता जिंदा है ऐसी ही एक खबर है जहाँ बिलोकला निवासी एवं प्रगति ट्रेड्स के संचालक बीरेन्द्र जाटव ने जिला अस्पताल में पहुंच कर एक जरूरत मंद महिला को ब्लड की आवश्यकता है तो वीरेंद्र जाटव ने जरूरत महिला को रक्तदान किया एवं इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सएप पर हार्दिक बधाई दी
Social Plugin