शिवपुरी:- डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सर्वप्रथम भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया औऱ इसी क्रम में खीर का वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे इस अवसर पर पत्रकार कुलदीप आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि भगवान गौतम बुद्ध विश्व को शांति का संदेस दिया है व सभी को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए
व सभी को गौतम बुद्ध का जन्म ईसा से 563 साल पहले जब कपिलवस्तु की महारानी महामाया देवी अपने नैहर देवदह जा रही थीं, तो रास्ते में लुम्बिनी वन में हुआ
यह स्थान नेपाल के तराई क्षेत्र में कपिलवस्तु और देवदह के बीच नौतनवा स्टेशन से 8 मील दूर पश्चिम में रुक्मिनदेई नामक स्थान है, वहां आता है। जहां एक लुम्बिनी नाम का वन था।
भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर के माध्यम से व सभी युवाओं के सहयोग से कोरोना नियमोँ का पालन कर खीर का वितरण किया गया इस मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे जिनमे नवीन गोलियां, अजीत सेहर, कुलदीप आर्य (पत्रकार),अभिषेक उदेनिया, प्रशांत आर्य,अमन आर्य,भानू सिंह सगर,अभिषेक राठौर, राहुल जाटव, अनमोल जाटव,सहज जाटव, बिट्टू मंगल ,व आदि युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
Social Plugin