डॉ बसेड़िया जी ने युवा समाजसेवी एड. खेमरिया जी की मामी को किया रक्तदान
शिवपुरी :- शहर के कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ साइंटिस्टअमरलाल बसेडिया ने किया जरूरत मंद महिला को रक्तदान कोरोना जैसी महामारी के बीच जारी चारों ओर मरीजों से लूटमार की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं ऐसे में कुछ खबरें दिल को सुकून देने वाली होती हैं जो यह खबर साबित करती है कि आज भी मानवता जिंदा है ऐसी ही एक खबर है कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ साइंटिस्ट डॉक्टर अमृतलाल बसेड़िया जी को युवा समाजसेवी एड. संजय राज खेमरिया की मामी और रक्षपाल मेहरा की माता को ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है तो डॉक्टर साहब ने कमरिया जी को कॉल करके बताया कि मेरा ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है और मैं आपकी मामी जी को ब्लड देने को तैयार हूं और उन्होंने हॉस्पिटल आ कर खेमरिया जी की मामी को ब्लड डोनेट किया और खेमरिया जी मामी के परिवार जनों ने डॉक्टर बसुरिया जी को कहा हम आपके हमेशा ऋणी रहेंगे और परिजनों ने डॉक्टर बसेड़िया जी के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सएप पर हार्दिक बधाई दी
Social Plugin