इंदौर/इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बीड कर ,प्रवीण वाडेकर, फिरोज अली, अनिल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा करो ना को देखते हुए इंदौर में रविवार को पूर्णता लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है जनता, विद्यार्थी, मरीजों को असुविधा ना हो इसके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया है जिसमें *हॉस्पिटल सेवा* *यात्री सेवा के तहत रेलवे बस स्टैंड एयरपोर्ट, पीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यार्थियों* *यात्रियों के लिए* *ऑटो रिक्शा पूरे शहर प्रातः* *6:00 बजे से लेकर रात्रि* *12:00 बजे तक में चालू* रहेंगे साथ में यह भी ड्राइवरों को निर्देशित किया गया है कि यूनिफॉर्म एवं मीटर किराए से ही ऑटो रिक्शा का संचालन करें ऐसे ना किए जाने पर चालानी कार्रवाई के लिए तैयार रहें 100 कार्यकर्ताओं की टीम शहर के प्रमुख चौराहे पर तैनात रहेगी आते जाते रिक्शे में बैठे हुए यात्रियों से पूछताछ करेगी कि ऑटो रिक्शा चालक ज्यादा किराया वसूल तो नहीं रहा है
*इंदौर के नागरिकों से अपील है* जब भी ऑटो रिक्शा मैं बैठे ऑटो रिक्शा चालक को मीटर चालु करने का आग्रह करें मीटर ना चालू करने पर helpline number8120002000नंबर पर तुरंत कॉल कर सूचित करें एवं ऑटो रिक्शा ना मिलने की स्थिति में भी आप हेल्प लाइन पर कॉल कर मदद ले सकते हैं
धन्यवाद
Social Plugin