Ad Code

Responsive Advertisement

परिनिव्रत दाताराम वरिष्ठ नेता बसपा की श्रद्धांजलि सभा दिनांक 24/03/ 2021को 11:00 बजे निज निवास ग्राम अटारा तहसील कोलारस में उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा



शिवपुरी/प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष  बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि आज बहुजन समाज पार्टी के  माननीय  बादामी अमोलिया  के पुत्र दाताराम  वरिष्ठ नेता ग्राम ग्राम अटारा तहसील कोलारस का परिनिर्वाण दिनांक 22/03/ 2021 को  सुबह 5:00 बजे इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हो गया था इनके पार्थिक शरीर का 12 वजे अंतिम संस्कार किया गया था जिसमें बहुजन समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता अंतिम संस्कार में शामिल हुए
 अंतिम संस्कार के बाद बहुजन समाज पार्टी उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया गया कि आज हमारे बसपा के कार्यकर्ता का परिनिर्वाण हुआ है आज हमारे पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है और वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य किया इसलिए बहुजन समाज पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा दिनांक 24/03 /2021 को सुबह 11 बजे कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें जो भी टेंट ,माइक, छायाचित्र तस्वीर ,अन्य व्यय होगा पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया जाएगा।
 परिनिव्रत दाताराम वरिष्ठ नेता बसपा की  श्रद्धांजलि सभा दिनांक 24/03/ 2021को 11:00 बजे निज निवास  ग्राम अटारा तहसील कोलारस में उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा में  उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु  संगरतन भंते जी शामिल होंगे ।
        समस्त बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता, शुभचिंतक, नेतागण, युवाओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर तन मन धन का सहयोग  कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर  श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होवें।
 बसपा वरिष्ठ नेता दाताराम जी को शत शत नमन।
      

breaking news

Close Menu