Ad Code

Responsive Advertisement

पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक माननीय श्री के पी सिंह कक्काजू ने विपक्ष में भी रहकर खनियाधाना को दी बड़ी सौगात,खनियाधाना के सीतापाठा पर बनेगा 50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन

*पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक ने विपक्ष में भी रहकर खनियाधाना को दी बड़ी सौगात*

*खनियाधाना के सीतापाठा पर बनेगा 50 लाख  रुपए की लागत से सामुदायिक भवन*

*सत्ताधारी दल भाजपा के  विधायको से विकास को लेकर कक्काजू विपक्ष में भी रहकर कई कदम आगे है*

पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक श्री केपी सिंह कक्काजू विकास को लेकर पिछले दो दशक से मध्यप्रदेश में चर्चित रहे हैं यदि हम मध्यप्रदेश के ऐसे विधानसभाओं से के पी सिंह कक्काजू की  तुलना करें जहां पर सत्ताधारी पाल्टी भाजपा के विधायक है और प्रदेश में उनकी सरकार है  फिर भी वह है कहीं ना कहीं विकास में पीछे हैं एवं हम पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू से भाजपा के विधायकों की तुलना करें तो मध्यप्रदेश में भाजपा के कई विधायक विकास को लेकर कक्काजू  से कई कदम पीछे है  इसी विकास के चलते पिछले कई पंचवर्षी से केपीसिंह कक्काजू पिछोर विधानसभा में एक विधायक के रुप में प्रतिनिधित्व करते आ रहे खनियाधाना में बनने वाले समुदायक भवन की खबर मिलने पर खनियाधाना सहित   ग्रामीण अंचलों में लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है

breaking news

Close Menu