Ad Code

Responsive Advertisement

180 देशभक्त सीआरपीएफ के जवानों का सम्मान कर पोहरी क्षेत्र के साथ-साथ रांठखेड़ा परिवार भी गौरवान्वित हुआ है । जीतू राठखेड़ा

शिवपुरी/पोहरी में शहीद दिवस ई अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज वास्तव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य का दिन है कि देश के समर्पित राष्ट्रभक्त जिनके हाथों में देश की सुरक्षा की बागडोर होती है वह अपने प्रशिक्षण काल में पोहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए आए । उनके कदम पोहरी की पावन धरा पर पड़े आज उसी धारा पर देश के इन समर्पित प्रहारियों  का अभिनंदन करने का सौभाग्य हमें मिला । 180 देशभक्त सीआरपीएफ के जवानों का सम्मान कर  पोहरी क्षेत्र के साथ-साथ रांठखेड़ा परिवार भी गौरवान्वित हुआ है । ये अभूतपूर्व पल जीवन भर हमारे लिए प्रेरणादाई रहेंगे ।
जिनके हाथों में  देश की सुरक्षा की बागडोर है आज उनका स्वागत वंदन अभिनंदन कर जो आत्मीय सुख मिला वह हमारे लिये उत्साह से ओतप्रोत भरे पल रहे ।  जिन राष्ट्रभक्तों की वीर गाथा हम सिर्फ सुनते रहे हैं आज उन धरती मां के वीर सपूतों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला । 
जय जवान जय हिंद जय भारत

breaking news

Close Menu