शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग जन कल्याण के लिए संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 144 एएनएम को टेबलेट वितरण का कार्य किया गया है। इससे अब जेएसवाई, पीएसवाई के भुगतान के साथ कई पोर्टल के काम सुगम हो जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को 144 एएनएम को टेबलेट का वितरण किया गया। इससे एएनएम द्वारा किए जाने वाले कार्य युविन पोर्टल पर टीकाकरण कार्य की एंट्री, दस्तक अभियान में बच्चों के चिन्हांकन की एंट्री, एनीमिया से ग्रसित बच्चों की एंट्री सहित गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर पंजीयन कार्य सुगमता से हो सकेगा। इन एंट्री कार्य के माध्यम से जेएसवाई पीएसवाई के भुगतान में भी आ रही समस्या का समाधान काफी हद तक हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक एएनएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित पोर्टल का कार्य मोबाइल द्वारा किया जाता था जिसमें कई समस्या आ रही थी जिनकी शिकायत से लगातार एएनएम द्वारा विभाग को अवगत कराया जा रहा था। सैमसंग कंपनी का टेबलेट अधिक क्षमता वाला प्रदाय करने से अब यह समस्या दूर हो जाएगी।
Social Plugin