Ad Code

Responsive Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भुल्ले की धर्मपत्नी डॉ. शोभा शर्मा का ह्रदयघात से निधन,मीडिया जगत में शोक की लहर

*वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भुल्ले की धर्मपत्नी डॉ. शोभा शर्मा का ह्रदयघात से निधन,मीडिया जगत में शोक की लहर*

शिवपुरी। स्वराज के मुख्य संयोजक, विलेज टाइम्स समाचार पत्र के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र शर्मा भुल्ले की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ शोभा शर्मा का ह्रदयघात से निधन हो गया जिससे संपूर्ण पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। 
बता दें कि शुक्रवार की अल्प सुबह वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र शर्मा भुल्ले की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ शोभा शर्मा का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हें तत्काल शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में लाया गया वहां चेक अप के  दौरान उन्हें ह्रदयघात हुआ और वहीं श्रीमती शोभा शर्मा ने अपनी अंतिम सांस लीं।  
वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र शर्मा भुल्ले की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ शोभा शर्मा के आकस्मिक निधन पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी,पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़,कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य एवं तथागत फाउंडेशन अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया,स्तम्भकार एवं जाने माने लेखक प्रमोद भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा,आबकारी ठेकेदार लालजी शिवहरे, समाजसेवी रघुराज सिंह,प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला,महासचिव मुकेश जैन, विपिन शुक्ला मामा,वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल,राजू ग्वाल यादव,लालू शर्मा, राजकुमार शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष नेपाल सिंह बघेल,जम्प के संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,असेंबली ऑफ एमपी जनलिस्ट के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी,अजेय राज सक्सैना,आरती जैन, सुनील रजक,मणिका शर्मा,बालकृष्ण शर्मा,संजय आजाद,मनीष बंसल, नीरज कुमार छोटू, प्रदीप तोमर मोंटू,राहुल अष्ठाना,केदार सिंह गोलिया,वीरेंद्र चौधरी,राहुल रिठौरिया,धर्मेंद्र जाटव, आर्दश परिहार,रिंकू तोमर, कपिल शिवहरे कुलदीप आर्य सहित पत्रकारगण,समाजसेवी, राजनेताओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

breaking news

Close Menu