*प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष फूलसिंह बरैया स्व.सुआलाल ठेकेदार के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे*
शिवपुरी। विगत दिनों हृदय घाट के चलते इलाज के दौरान एमएम हॉस्पिटल में पूर्व विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह जाटव नीली पगड़ी के बड़े भाई एवं आशीष जाटव के पिता स्व. सुआलाल ठेकेदार का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था। आज़ उनके निज निवास वार्ड क्रमांक 39 ठकुरपुरा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया उनके यहां पहुंचे जहां उन्होंने स्व.सुआलाल जाटव के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे, हिम्मत सिंह सोनबार,दयालू सगर, राजेन्द्र सगर, नरेंद्र कुमार राहुल प्रीतम सिंह नेताजी नीली पगड़ी सिंह, राजू ठेकेदार, सहित दीपक जाटव, बासुदेव मल्होत्रा , कुलदीप आर्य (पत्रकार) ,मनोज माथुर , गोलू सोलंकी निहाल सिंह , सुजल, केशव जाटव, टेलर रमेश बाबा, अनेक लोग उपस्थित थे।
Social Plugin