शिक्षक ने छात्रों को दी गालियां तो एबीवीपी ने
किया धरना प्रदर्शन
कुलदीप आर्य शिवपुरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के द्वारा माधवराव सिंधिया स्नातकोतर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक गौरव राजपूत ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में छात्रों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिन छात्रों ने इसी वर्ष नवीन सत्र में प्रवेश लिया है उनको विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनको डिपार्टमेंट आदि की संपूर्ण जानकारी नहीं होती । इसके लिए न ही कंट्रोल रूम में उनकी शिक्षक कोई मदद करते है न ही किसी प्रकार का कोई हेल्प डेस्क महाविद्यालय में है । हेल्प डेस्क के लिए कई बार ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ता महाविद्यालय में प्रस्ताव रख चुके है। बीते रोज महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक से एक छात्र ने परीक्षा के बारे में जानकारी लेनी चाही । उसकी मदद करने की बजाय शिक्षक ने डाट फटकार के भगा दिया व गली गलोंच कर दी । जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया व शिक्षक पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। छात्रों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज अध्यक्ष गौरव शर्मा
पीजी कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर,कपिल गुर्जर,शिवम शर्मा ,पीयूष शर्मा, शशिकांत शर्मा, अनुज शर्मा आदि आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Social Plugin