खनियांधाना। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन खनियांधाना ब्लॉक की बैठक का आयोजन हुआ । यह बैठक एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राधावल्लभ शारदा जी ( दादा ) और अजय शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला अध्यक्ष शिवपुरी इकाई श्री जितेंद्र रघुवंशी ( जीतू ) के निर्देशन तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल जैन की अनुशंसा पर बामौरकलां स्थित पेट्रोल पंप पर दोपहर 1 बजे रखी गई ।बैठक में सर्वसहमति से खनियांधाना ब्लॉक अध्यक्ष के लिए सचिन जैन बामौरकलां को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष अशोक कुमार लोधी चमरौआ , उपाध्यक्ष शरद शर्मा खनियांधाना , महासचिव महेश कोली अछरौनी, सचिव सुरेश चंद्र शर्मा विजरावन ,कोषाध्यक्ष आदेश सेन खनियांधाना ,मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन खनियांधाना ,ब्लाॅक कार्यकारिणी सदस्य नेतराम रजक अछरौनी, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया। साथ ही संगठन से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई । मीटिंग से सम्बंधित बिन्दुओं से वरिष्ठ जनों को अवगत कराया जायेगा ।
Social Plugin