-स्टॉल लगाकर पोहा एवं पानी का किया वितरण
शिवपुरी। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर दुनियाभर में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तारतम्य में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। इसी दौरान दाऊ साहब बलभद्र कुमार सिंह के कोर्ट रोड स्थित निवास के सम्मुख उनके विशेष सहयोग से राहुल चौहान एवं बाबा साहेब लोक कल्याण समिति द्वारा स्टॉल लगाकर चल समारोह का न केवल जोरदार स्वागत किया, बल्कि चल समारोह में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोगों को पोहा और पानी का वितरण किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा चल समारोह के दौरान बग्गियों पर सुशोभित महापुरूषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
Social Plugin