Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का लक्ष्य विकास, प्रगति और जनसेवा है : पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रभुराम चौधरी


कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाटव समाज की सभाएं हुईं



शिवपुरी। 
भारतीय जनता पार्टी से गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में दो दिवसीय सामाजिक दौरे पर आए म.प्र शासन के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं सांची विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी ने जाटव समाज की विभिन्न गांवों और बस्तियों में सघन जनसंपर्क व सभाएं आयोजित की। जिसमें उन्होंने जाटव समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके जनसेवक को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर भेजा है और जाटव समाज एकजुट होकर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में इस बार वोटिंग करें। और सिंधिया जी की जीत को इतिहासिक जीत में परिवर्तित करें। 

डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया जी का लक्ष्य सदैव विकास,प्रगति और जनसेवा का रहा है। वह हम सभी शोषित,पीड़ित,वंचित और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए समर्पित रहते हैं। पूर्व मंत्री एवं सांची विधायक डॉ चौधरी ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सेसई सड़क, खोकर, पडौरा, अमरपुर, कम्हरौआ, मड़ीखेड़ा, नेतवास, डेहरवारा, अटारा और राजगढ़ सहित अनेक गांवों में सघन जनसंपर्क और सभाएं की। वहीं कांग्रेस छोड़कर आए नैनीराम जाटव ने पूर्व मंत्री एवं सांची विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि सिंधिया जी के समर्थन में अधिकाधिक वोटिंग करवाएंगे तथा संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन जाटव,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं गुना लोकसभा के सह प्रभारी डॉ.वीर सिंह सगर, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह सोलंकी, कार्यालय मंत्री नीरज सगर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार छोटू, पंजाब सिंह जाटव, पूर्व सरपंच पातीराम जाटव, नेतवास सरपंच विजय सिंह, राजगढ़ सरपंच गिर्राज जाटव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और जाटव समाज के प्रबुद्ध नागरिक,

breaking news

Close Menu