शिवपुरी। करैरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में से एक कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दिनारा ब्लॉक के प्रभारी रिटायर्ड एसडीओ रामरूप महदोरिया ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से खास मुलाकात की। महदोरिया भोपाल कमलनाथ के निवास पर पहुंचे, जहां न केवल उनसे मुलाकात की, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए वर्तमान हालातों पर चर्चा की। इस दौरान कमलनाथ ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप चिंता न करें। कांग्रेस की विचाराधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। इस दौरान रामरूप महदोरिया के अलावा किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव एड. अश्वनी कुमार शर्मा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाह, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव श्यामसुंदर गुप्ता, जिला महामंत्री एड. नबाव सिंह गुर्जर, दीपक सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Social Plugin