कुलदीप आर्य शिवपुरी -9685284284
शिवपुरी। कृषि विभाग में सहायक संचालक पद पर पदस्थ पान सिंह करोरिया के पिता स्व.भैंरों सिंह करोरिया का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था। आज़ उनके निज निवास न्यू पुलिस लाइन के पीछे स्टेशन रोड़ पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया उनके यहां पहुंचे जहां उन्होंने स्व.भैरो सिंह करोरिया के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार,दयालू सगर, राजेन्द्र सगर, नरेंद्र कुमार राहुल,मदन नेता जी, बीके जाटव,भानू प्रताप सिंह, सतीश धाकड़,वीरू जाटव, दिव्यांश सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Social Plugin