नीरज कुमार जाटव
शिवपुरी। बैराड़ की कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कृषकों को विश्राम गृह में ठहरने और आराम करने की व्यवस्था की गई है। जिसमें कृषकों को अब रूकने की कोई परेशानी नहीं होगी और वह कृषक भवन में निशुल्क विश्राम कर ठहर सकते हैं। आगामी दिनों में किसानों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि बैराड़ कृषि उपज मंडी समिति के विश्राम भवन कृषकों के पलंग,चादर और शुलभ शौचालय और आर ओ वाटर पानी पीने की भी व्यवस्था भी हुई है।
इनका कहना है
हमारी बैराड़ कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कृषकों को विश्राम गृह में ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। आगामी गर्मीयों के दिनों में किसानों को परेशानी न हो इस लिए उनको रूकने की व्यवस्था की है।
*अनिल कुमार शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति बैराड़*
Social Plugin