शिवपुरी। महा आर्यमन ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्य साहिल खान ने एक जरूरतमंद को ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। पेशेंट किरण खरे जिनको ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी और उनके घर में किसी का ब्लड मैच नहीं हो रहा था इस बात का पता महा आर्यमन ग्रुप के रोहित राईन को पता चला तो तुरंत अपने दोस्त एवं ग्रुप के मेंबर साहिल खान को जिला अस्पताल ले जाकर जरूरतमंद किरण खरे को ब्लड डोनेट किया और किरण खरे के परिजन ने साहिल खान और महान आर्यमन ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Social Plugin