*रिपोर्टर कुलदीप आर्य शिवपुरी*
शिवपुरी जिले के पोहरी बस स्टैंड जीवन ज्योति आश्रम के पास स्टाइल हब द मैंस स्टोर शॉप मे मैंस कपड़ों के शाॅप की ओपनिंग की गई जिसमें आपको लाॅयर , टी शर्ट , शर्ट , जिंस , लाइकेरा , ट्राउजर आदि आपको उचित रेट पर उपलब्ध है शाॅप का शुभारंभ नवीन गोलिया जी की मां द्वारा रिविन काटकर किया गया । शाॅप का शुभारंभ विधि पूर्वक किया गया जिसमें सबसे पहले नवीन गोलिया जी की मां श्रीमती उर्मिला गोलिया जी के द्वारा रिविन काटा गया उसके बाद पण्डित जी के द्वारा पूजा गई जिसमें हनुमान भगवान जी की मूर्ति स्थापित की गई उसके बाद शाॅप पर एकत्रित एवं आस पास सभी लोगों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया एवं नाश्ते का आयोजन किया गया । शाॅप की ओपनिंग में नवीन गोलिया , भानु सगर , कुलदीप आर्य (पत्रकार) , सुनील गोलिया , उर्मिला गोलिया जी , आदरणीय ज्ञाना गोलिया (दादी) , निहाल उचाडिया , प्रशांत आर्य , रिंकू जाटव , मंगल सिंह जाटव ( एलआईसी सलाहकार) , हितेश मंगल ,अभिषेक उदेनिया , अभिषेक राठौर , मोक्ष प्रताप आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी ।
Social Plugin