Ad Code

Responsive Advertisement

बीपीएम जय हिंद मिशन एवं संत रैदास समिति द्वारा कर्नल ढिल्लन की 16 वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में मशाल यात्रा निकाली गई

कुलदीप आर्य/नीरज कुमार जाटव

शिवपुरी। शहर की समाज सेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद हिंद फौज के महानायक, क्रांतिकारी और पद्म भूषण कर्नल गुरबख्श ढिल्लन की 16 वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पैदल मसाल यात्रा निकाली गई। 
अमर शहीद वीर तात्या टोपे की समाधि स्थल पर सर्वप्रथम तोपों से सलामी दी गई इसके पश्चात मशाल प्रज्वलित की वहां इस दौरान मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू गौतम और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मशाल यात्रा को हरी झंडी दीं गई बीपीएम जय हिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य ने बताया की शहीदों की शहादत को स्मरण कर जन जन तक पहुंचाने का कार्य यह हमारी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों की शहादत हमेशा उन्हें स्मरण करातीं रहें। पैदल मशाल यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जगह जगह पैदल मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। अग्रसेन चौक,अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड,माधव चौक, गुरूद्वारा चौराहे,झांसी तिराहे आईटीआई रोड हवाई पट्टी से होते हुए सीधे पैदल मसल यात्रा ग्राम पंचायत हातोद की ओर पहुंची जहां मशाल यात्रा की अगुवाई कर्नल जीएस ढिल्लन के सुपुत्र सर्वजीत सिंह ढिल्लन की गई और कर्नल जीएस ढिल्लन जी को समर्पित की गई। वहां हुईं सर्वधर्म प्रार्थना सभा और कर्नल जीएस ढिल्लन की श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी वक्ताओं द्वारा पद्मभूषण कर्नल जीएस ढिल्लन के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके व्यक्तित्व के बारे में वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया। वहां मुख्य अतिथि सीआरपीएफ महानिरीक्षक आईजी गिरीश कुमार, आईटीबीपी डीआईजी राजीव लोचन शुक्ल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, तात्या टोपे के प्रपौत्र सुभाष टोपे, बीपीएम जय हिन्द मिशन अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही एस मौर्य के द्वारा पैदल मशाल यात्रा में सम्मिलित हुए युवाओं और संस्था के सदस्यगण को सम्मानित किया गया। 
वहीं इस दौरान बीपीएम जय हिन्द मिशन अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य, उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, नीरज कुमार छोटू, मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार रशीद खान गुड्डू, मणिकांत शर्मा, कुलदीप आर्य,रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान, गणेश झा, सहारा आईटीआई अमित सोनी, विनोद धाकड़, विशाल आदि लोग मशाल यात्रा में मौजूद रहे।

breaking news

Close Menu