कुलदीप आर्य शिवपुरी
शिवपुरी / पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर मे अज्ञात लोगो द्वारा सरकारी मोटर व वोर को किया रात मे छति ग्रस्त सिंधिया समर्थक ने थाना पिछोर मे दर्ज कराइ सिकायत
सिंधिया समर्थक यू एस तिवारी व उनकी टीम ने सिधिया जी व उनकी भतीजी कव्या तिवारी के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण क करा कर उनकी देखा भाल का संकल्प लिया था और स्कूल परिसर व अन्न जगह पेड लगवाये थे जिन्हे स्कूल परिसर मे लगे पानी के वोर से पान मिलता था पर 4 फरवरी की रात को किसी अज्ञात व्यकितयो द्वारा मोटर एवं वोर को छतिग्रस्त कर दिया गया जिसके वाद यू.एस. तिवारी ने पुलिस थाना पिछोर पहुंच कर च अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के ऐवज मे अरोपीयो को कठोर डंड देने की अपील की
Social Plugin