Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण समाप्त करने को लेकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम वीर अहीर निर्माण सेना ने तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन

*पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण समाप्त करने को लेकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम वीर अहीर निर्माण सेना ने तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन*
*कुलदीप आर्य शिवपुरी*
शिवपुरी//मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग  द्वरा पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोंगो में रोष व्याप्त दिखाई दे रहा है, आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में वीर अहीर निर्माण सेना सुरेन्द्र यादव भिंड जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में OBC आरक्षण के विरुद्ध शिवपुरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, उनका कहना है कि यदि हमारा हक बापिस नही हुआ तो हम युग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे। सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष भिंड अमरीश यादव जिला मीडिया प्रभारी, शिवपुरी कर्मवीर यादव, नरेंद्र यादव अमन यादव राजा यादव दीपक यादव भोला यादव सचिन यादव रविंद्र यादव बिल्लू यादव धर्मवीर यादव सत्येंद्र यादव अंकित यादव सतीश निशांत यादव समस्त वीर अहीर निर्माण सेना के सदस्य उपस्थित रहे।

breaking news

Close Menu