Ad Code

Responsive Advertisement

अक्षय सगर को बनाया भीम आर्मी ग्वालियर संभाग महासचिव


कुलदीप आर्य शिवपुरी //भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संभागीय अध्यक्ष एवं संभागीय सचिव ग्वालियर अल्प प्रवास  जिला गुना पधारे इस बीच गुना जिले की टीम ने सभी पदाधिकारियों नव नियुक्त  संभागीय महासचिव अक्षय सगर को माल्यार्पण कर स्वागत किया विश्राम गृह गुना में एक अल्प संगठन चर्चा का भी आयोजन किया गया इस संगठन का विकास स्थापित चर्चा हुई की गई और सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई साथ ही संभागीय अध्यक्ष खेमराज जी एवं संभागीय सचिव एडवोकेट संतोष मोहने जी द्वारा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गुना एडवोकेट राजपाल जाटव की अनुशंसा पर अक्षय सगर जी को ग्वालियर संभाग का संभागीय महासचिव नियुक्त किया गया साथ ही गुना जिले में भी श्रीमती आशा जाटव को महिला विंग जिला अध्यक्ष जिला गुना नियुक्त किया गया इस मौके पर शिवपुरी जिला अध्यक्ष रामेश्वरम आजाद एवं करेरा विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र  बौद्ध उपस्थित एवं समस्त गुना की टीम मौजूद रही इस बीच सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई

breaking news

Close Menu