Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त को लेकर BSP ने सौपा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

कुलदीप आर्य शिवपुरी / बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी के आदेश अनुसार आज चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज को आरक्षण को बहाल कराने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी को मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज का आरक्षण समाप्त करना सत्ताधीशों का सुनियोजित षडयंत्र पूर्वक प्रजातंत्र को गर्त में डालने जैसा सरकार को इसे तत्काल बहाल कराए जाने हेतु वर्तमान में मध्यप्रदेश के हो रहे पंचायत के चुनाव में ओबीसी आरक्षण अचानक समाप्त करना और उस पर महाभारत मचना भारत की प्रजातंत्रीय  राजनीति का मखौल बन गया है आज हमारे और समाज के भाइयों को पंचायत चुनाव के चुनाव लड़ने से बेदखल कर दिया है यह भाजपा सरकार की कूटनीति है उनके साथ घोर अपमान किया जा रहा है जबकि परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान में पिछड़ा वर्ग समाज को 52% आरक्षण दिलाने हेतु उल्लेख किया गया है बाबा साहब के द्वारा ऐसे लोगों के हाथों में संविधान को सौंपते समय बाबा साहब की मेहनत मशक्कत से संविधान को 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन के अंदर तैयार किया गया बसपा संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी का यह नारा था  देश में जिसकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी के रूप में पिछड़ा वर्ग समाज को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण बाबा साहब ने संविधान में लिखा था जो बेईमान सरकारें आज तक रही पिछड़ा वर्ग समाज को गुलाम बनाती रही और उनको वोट ले ले कर उनके साथ खिलवाड़ किया गया है और वर्तमान सरकारों पंचायत राज अधिनियम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संविधान में 5 वर्ष में चुनाव कराने हेतु कार्यकाल रहता है  लेकिन  बेईमान सरकारों ने इसका कार्यकाल को 7 वर्ष करते हुए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है चुनाव 5 वर्ष में ही हो जाने थे लेकिन कोरोना महामारी बीमारी का हवाला देते हुए  पंचायती चुनाव के कार्यकाल को 2 वर्ष और आगे धकेल दिया गया बहुजन समाज पार्टी सरकार की कथनी और कूट नीति को समझ चुकी है बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि पिछड़ा वर्ग समाज के साथ वर्तमान सरकार ने आरक्षण को खत्म करने की जो कार्रवाई जो की है जो गलत है बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशी राम जी ने सन 1990 में भारत सरकार को चुनौती देते हुए ललकारने लगे कि मंडल कमीशन लागू करो वरना कुर्सी खाली करो  प्रधानमंत्री वीपी सिंह को मंडल कमीशन लागू करना पड़ा और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को 1991 में भारत रत्न से सम्मानित भी करना पड़ा भले ही बाबा साहब के दुश्मनों के सीने पर आज भी सांप क्यों ना लौटते हो और साहब कांशीराम जी ने राम मंत्री वीपी सिंह की सरकार में सन 1990 में  ओबीसी  के भाइयों को आरक्षण दिलाने हेतु दिल्ली में 45 दिन आंदोलन किया पिछड़ा वर्ग समाज को बहुजन समाज पार्टी ने हक अधिकार दिलाने हेतु सरकार को चुनौती देते हुए लड़ाई  पिछड़ा वर्ग मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने हेतु आवाज उठाई उस समय सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के लिए 15 लाख नौकरी हेतु वैकेंसी निकाली गई थी और हमारे पिछड़ा वर्ग के भाइयों को अयोध्या राम मंदिर में उलझा दिया गया फ्लावर के भाइयों को मंदिर में सरकार ऊर्जा देती है लेकिन पार्लियामेंट संसद में विधानसभा में पढ़ लिख कर के ही चुनाव जीत कर के जाते हैं तो सरकार को क्यों ना स्कूल कॉलेज खुलवा जावे जावे जिससे शिक्षा से ही लोगों का भला होता है और आज भी हमारा पिछड़ा वर्ग समाज इनकी नीति को समझ नहीं पाया हैआज पार्टी के वर्तमान से पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि प्रदेश में पिछड़ों के आरक्षण के बगैर पंचायतों के चुनाव 70% लोगों के ऊपर सरकारी अन्याय है और इस विषय पर गैरजरूरी टीका टिप्पणी कर कांग्रेस और भाजपा अपनी सरकारों की काली करतूत छिपाने का काम कर रहे हैं जबकि सही मायने में यह कभी पिछड़ी जातियों के हितकारी नहीं हुए हैं इसलिए बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त ना करते हुए पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करना यह भी सूचित कर रहा है कि निकट 2022-23 के विधानसभा चुनावों में और अंततः 2024 के लोकसभा के संसदीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को पलीता लगा कर ठंडा किया जाएगा बाद में धीरे से एससी एसटी के आरक्षण को ठिकाने लगाने की युक्ति निकाली जाएगी इसलिए पिछड़ा वर्ग के भाइयों एवं अनुसूचित जाति जनजाति के भाइयों एक होकर बसपा की सरकार बनाएं जिससे हमारा अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोगों का भला हो सके जिससे उनको मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले और वर्तमान सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग कि आरक्षण को पंचायत चुनाव में यथास्थिति नहीं रखा गया तो बसपा उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी आज के ज्ञापन देने में बहुजन समाज पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी जॉन प्रभारी सुआलाल जाटव, संतसिंह आदिवासी जॉन प्रभारी , करैरा विधानसभा अध्यक्ष  जाटव, उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह, रामकिशन जाटव जनपद सदस्य शंकरलाल कदम पूर्व लोकसभा प्रभारी, नवलसिंह धाकड़ जिला महासचिव  , रवि कुमार गोयल जिला सचिव, भागीरथ बौद्ध जिला सचिव, महेश कुमार जाटव पिछोर विधानसभा अध्यक्ष,बनवारी लाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष कल्याण सिंह राजे  पोहरी विराट वैराड़ नगर अध्यक्ष अशोक राजे, कोलारस उपाध्यक्ष राजाराम जाटव, सुरेंद्र सिंह, दीपक जाटव सेक्टर अध्यक्ष नौहरीकला जितेंद्र दहलवार विधानसभा कोषाध्यक्ष, विजयसिंह चौधरी,   प्रकाश जाटव सेक्टर अध्यक्ष पोहरी नगर अध्यक्ष मलखान सिंह बौद्ध नगर अध्यक्ष अरुण पालिया युवा नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश ठेकेदार, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश जाटव, श्यामलाल राजे पार्षद जोखूराम वरिष्ठ नेता अन्य पिछड़ा वर्ग के बसपा के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय शिवपुरी को ज्ञापन देने में शामिल हुए।
कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन किया गया।

breaking news

Close Menu