*पिछोर में न्यू ओम कलेक्शन शॉप का किया गया शुभारंभ*
*रिपोर्टर कुलदीप आर्य शिवपुरी*
*शिवपुरी* जिले केपिछोर के कॉलेज चौराहे के पास न्यू ओम कलेक्शन केवीएस मार्ट मैं कपड़ों की दुकान कीओपनिंग की गई जिसमे हर प्रकार के छोटे छोट बच्चों एवँ बड़ो के सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं जिससे पिछोर नगर के लोगो को कपड़े खरीदने में कोई परेशानी न हो एवं उचित मूल्य पर कपड़े उपलब्ध हैं इस अवसर पर हरिओम राजपूत के पिताजी एवं पंकज व्यास और यू एस तिवारी ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया एवं सभी को मिठाई खिलाकर दुकान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर हरिओम राजपूत मित्र मंडल संतोष लोधी संदीप तिवारी दीपक यादव सुनील लोधी राजकुमार तिवारी उमेश लोधी हरिशरण कुलदीप सागर अन्नू आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी
Social Plugin