कुलदीप आर्य शिवपुरी :- प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि आज पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को बामसेफ, ds4, व बसपा संस्थापक ,बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी के 15 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठी कर्मचारी भवन एबी रोड शिवपुरी में आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि परम आदरणीय माननीय मनीराम धाकड़ जी पूर्व विधायक जौरा बसपा के द्वारा मान्यवर साहब कांशी राम जी को श्रद्धांजलि के रूप में श्रद्धा सुमन समस्त कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं माननीय मनीराम धाकड़ जी ने अपने उद्बोधन में मान्यवर साहब कांशीराम जी के जीवन परिचय और उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला और पार्टी की विचारधारा को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं पिछड़े वर्ग के नौजवान युवाओं को निर्देश दिए कि आप लोग पार्टी में अधिक से अधिक सदस्यता लेकर जुड़े और इस पार्टी में हमारा भला हो सकता है मैं बसपा से विधायक रहा हूं कभी अन्य पार्टी में मुझे मौका ही नहीं मिलता क्योंकि अन्य पार्टियां हम से पूर्व से ही भेदभाव करती हैं वोट के नाम पर राजनीति करती हैं और इसी क्रम में माननीय विधायक जी ने समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि संगठन को मजबूत करें जिससे मध्य प्रदेश में पार्टी की सरकार बसपा की होगी साथ ही साथ बोला गया कि उत्तर प्रदेश में परम आदरणीय माननीय बहन जी के दिशा निर्देश पर 2022 में सरकार बनने जा रही है उत्तर प्रदेश की सीएम परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी होंगी क्योंकि बहन जी के शासनकाल में दीन दुखियों, गरीबों की अस्पतालों में ऑक्शीजन के अभाव में मरीजों की मौतें हो जाती थी इसलिए माननीय बहन जी ने ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया और छात्राओं को सर्वप्रथम स्कॉलरशिप बालिकाओं को साइकिल कई इंजीनियर कॉलेज मेडिकल कॉलेज और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों गरीबों को आवासीय मकान फ्लैट बना बना कर के दीन दुखियों को भेंट किए गए और माननीय बहन जी के शासनकाल में बड़े-बड़े क्रिमिनल ,गुंडा माफियाओं को जिले छोड़कर अन्य प्रांतों में भाग जाते थे आज भाजपा की सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति दलित शोषितों पर बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार चरम सीमा पर हो रहे हैं भाजपा सरकार में पुलिस निरंकुश महिलाओं के साथ दुष्कर्म किशोरी बालिकाओं के साथ रेप बलात्कार भारी पैमाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में एवं मध्य प्रदेश सरकार में हो रहे हैं और भाजपा के शासनकाल में गुंडा माफिया क्रिमिनल बेखौफ घूमते हैं इसलिए मान्यवर साहब कांशीराम जी की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर जाएंगे की आप लोग अपने अपने विधानसभा में सेक्टर के संगठन को मजबूत करें और होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती चुनावों को लेकर बड़ी तैयारी करें और अपने अपने पार्टी की और से बी एल ए नियुक्त करें जिससे चुनाव के समय मतदान में किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता धनीराम चौधरी ने की और समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि परम आदरणीय माननीय रामजी गौतम साहब राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जी के आदेश अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर से जिले के संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा में सेक्टरों का गठन कर संगठन तैयार करें और इसी क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्षों को बोला गया कि आप अपने विधानसभा में संपूर्ण सदस्यता एवं सेक्टर संगठन कंप्लीट का फोल्डर जमा कराएं और आप अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सर्व समाज में भाईचारा बनाएं और सदैव जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन करें पिछोर विधानसभा में आज जिला सचिव की जिम्मेदारी नव युवा नेता भागीरथ बौद्ध को दी गई है और जिला वीवीएफ संयोजक की जिम्मेदारी नंदकिशोर सूर्या को सौंपी है मनोहर पार्षद जी को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है और आज पोहरी विधानसभा से बसपा से प्रभावित होकर भंवरसिंह जाटव युवा नेता दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुए आज की श्रद्धांजलि सभा का संचालन शान्तिदास फले जिला संगठन मंत्री ने किया धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष,द्वारका प्रसाद धाकड़ पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, शंकरलाल कदम पूर्व लोकसभा प्रभारी, पोहरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कैलाश कुशवाह, रवि कुमार गोयल जिला सचिव, कल्यान राजे विधानसभा अध्यक्ष पोहरी,महेश कुमार जाटव विधानसभा अध्यक्ष पिछोर दिनेश चौधरी विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी, बनवारी लाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष कोलारस, संतोष कुमार जाटव विधानसभा अध्यक्ष करैरा, अशोक जाटव राजे नगर अध्यक्ष बैराड़, विक्रम नगर अध्यक्ष शिवपुरी , राकेश जाटव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी, रामचरण जाटव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष करैरा मुकेश कुमार जाटव पूर्व नगर अध्यक्ष शिवपुरी श्यामलाल राजे पार्षद ,प्रकाश जाटव सेक्टर अध्यक्ष पोहरी, नेताअटल आर्य बसपा टीम आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Social Plugin