Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम तेंदुआ में सर्पदंश से बालिका की मौत ,बीएसपी जिला अध्यक्ष ने कि प्रसासन से मांग ,म्रतक के परिवार को मिले सहायता राशि

 कुलदीप आर्य शिवपुरी ब्यूरो :- म्रतक बालिका मोहिनी जाटव 2नम्बर फ़ोटोख़बर शिवपुरी जिले  के  ग्राम  तेंदुआ से आ रही हैं  यहाँ  धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि आज दिनांक15/10/2021 कोलारस विधानसभा के अंतर्गत ग्राम व  थाना तैंदुआ में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को शाम के 5:00 बजे नंदू जाटव  की पुत्री किशोरी बालिका कुंवारी मोहनी जाटव आयु 12 साल कक्षा 5 में  अध्ययनरत थी किशोरी बालिका के द्वारा नवदुर्गा में उपवास करती थी माता के मंदिर से घर वापस लौटी  तव उसके पिताजी का मोबाइल घर में घर के दरवाजे पर रखा हुआ फोन बज रहा था किशोरी बालिका ने मोबाइल को उठाते समय सर्प ने डस लिया किशोरी बालिका ने तत्काल अपने पिताजी को बताया कि मुझे सांप ने काट लिया है बालिका के परिजनों ने आनन-फानन में एमएम हॉस्पिटल शिवपुरी ले गए एमएम हॉस्पिटल के संचालक ड्यूटी डॉक्टरों ने बोल दिया कि आप सरकारी हॉस्पिटल ले आओ किशोरी बालिका के परिजन सरकारी हॉस्पिटल लेकर के पहुंचे जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया और परिजनों से बोला ही लड़की मर चुकी हैअस्पताल में बहुत भीड़ लग गई उसके बाद जनता बोली की लड़की को झाड़-फूंक करा लो लड़की तुम्हारी बच जाएगी पर उस लड़की को झाड़-फूंक वेदों से करवायी और कि फिर भी लड़की की जान नहीं बच पाई फिर उसके बाद में किशोरी बालिका के दादाजी साहबसिंह ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी से मोबाइल के माध्यम से बात की तब बीएसपी पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने सर्पदंश के मामले को संज्ञान में लेते हुए तैंदुआ थाना प्रभारी श्री उपाध्याय जी से बात की नंदू जाटव की लड़की सांप के काटने से मर चुकी है आप लड़की का पीएम कराइए तव थाना प्रभारी उपाध्याय जी ने बालिका की सर्पदंश की रिपोर्ट लिखी गई तैंदुआ पुलिस के द्वारा कोलारस अस्पताल में पीएम कराया पीएम कराने के बाद लड़की के परिजन अपने गांव तेंदुआ ले गए 5:00 बजे बसपा जिलाध्यक्ष अपनी टीम के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए  किशोरी बालिका की सबसे मरने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है पीड़ित परिजनों की हालत ज्यादा खराब है आरती की स्थिति आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है मेहनत मजदूरी करता है घर पर रियासी पक्का मकान भी नहीं है मेहनत मजदूरी करके एक बेटा और बेटी को पढ़ाई लिखाई करा रहा था इसलिए बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन, श्रीमान कलेक्टर महोदय से ₹5,00,000/लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास कुटीर दिलवाए जाने बहुजन समाज पार्टी मांग करती है क्योंकि किशोरी बालिका का पिता और उसकी माता पूरी तरह से टूट चुके हैं हालत ज्यादा खराब है और तत्कालीन ग्राम पंचायत को आदेशित करें की ऐसी दुखद घड़ी में पेट पालन भरण पोषण हेतु व्यवस्था की जावे साथ ही साथ किशोरी बालिका मोहनी कक्षा 5 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ में पढ़ती थी शिक्षा विभाग के द्वारा जो छात्रा का बीमा किया जाता है तो शिक्षा विभाग के द्वारा पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दिलवाए जावे अंतिम संस्कार में सैकड़ों बसपा के कार्यकर्ता एवं नाते रिश्तेदार  शामिल हुए।

breaking news

Close Menu