Ad Code

Responsive Advertisement

*बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर**कही अधिकार की बातें (कविता)*


*कही अधिकार की बातें   कविता*


कही अधिकार की बातें कही सतकार की बातें वहाँ क्या खूब लिखी है भीम ने प्यार की बातें औऱ यूही आशा नही पाया बाबा सम्मान की बाते कही संघर्ष के बो दिन कही सघर्ष की रातें

की बाबा भीम के जीवन मै ये कैसा फ़साना हैं कि घर मे लाश बेटे की उन्हें लंदन को जाना है-2 औऱ बडी मुश्किल से पाया है यहाँ तक करवा यारो इसे जाने ना दो पीछे इसे आगें ले जाना है

की तमन्नाओं में तमन्ना अभि एक औऱ बाक़ी हैं ये फ़ोटो भीम की नोटो पे अभी आनी बाक़ी हैं दिवाली के दिये से फिर यहाँ पुजते रहे बाबा दीवानों भीम
को देनी यही सौगात बाक़ी हैं

की बाबा भीम की कलम से कमाल हो गया यहां राजा था जो कल तक वहीं कंगाल हो गया नही  जन्मेगे राजा रानी की कोख़ से  .........की कुलदीप वोट का तेरी उन्हें मलाल हो गया.........
 
*आपका अपना*
*कुलदीप आर्य (पत्रकार)*
*मो9685284284*
*द एम पी एक्सप्रेस न्यूज़*

breaking news

Close Menu