Ad Code

Responsive Advertisement

वेस्ट जोन ग्राफ्लिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021में शिवपुरी की दीपा जाटव ने जीता नेशनल गोल्ड मेडल

वेस्ट जोन ग्राफ्लिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021में शिवपुरी की दीपा जाटव ने जीता नेशनल गोल्ड मेडल



शिवपुरी।
 शहर की डॉ अम्बेडकर कालोनी में निवासरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कु.दीपा जाटव ने जीएफआई जॉन इंडिया ग्राफ्लिग चैंपियनशिप 2021 में आयोजित हुई। जिसमे सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की वहीं शिवपुरी से कु. दीपा जाटव ने भी इसमें हिस्सा लिया और उन्होंने  सीनियर वर्ग से नेशनल गोल्ड मेडल हासिल किया है। कु.दीपा जाटव ने अपनी समाज तथा परिवार का नाम रोशन किया और ज़िले का गौरव बढ़ाया है। आपको बता दें कि शिवपुरी जिले से पहली बार वेस्ट जोन ग्राफलिंग चैंपियनशिप में दीपा जाटव ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और नेशनल गोल्ड मेडल भी हासिल किया। दीपा जाटव जूडो-कराटे में नेशनल और राज्य स्तर के मेडलों और प्रशस्ति पत्रों से वह पहले भी नबाजी गई है। जीएफआई वेस्ट जोन इंडिया ग्राफलिंग चैंपियनशिप 2021 में नेशनल गोल्ड मेडल जीतने पर उनके शुभचिंतकों,ईष्ट मित्रों, उनकेे परिजनों, शहरवासियों और गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां और शुभकामनाएं दी!

breaking news

Close Menu