शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व लेखक श्री प्रमोद भार्गव की लिखी पुस्तक "सहरिया आदिवासी:जीवन और संस्कृति" का प्रकाशन हो गया है। श्री प्रमोद भार्गव ने बताया कि लंबी प्रतीक्षा के बाद "सहरिया आदिवासी:जीवन और संस्कृति"पुस्तक होली के शुभ अवसर पर हाथ आ गई। यह किताब "भारत पुस्तक न्यास" (नेशनल बुक ट्रस्ट) ने छापी है। कोरोना-प्रकोप न आया होता तो 2020 अप्रैल में आनी थी। खैर,देर आए, दुरुस्त आए। श्री भार्गव ने बताया कि पुस्तक नयनाभिराम रूप लेकर सामने आई है। ग्वालियर अंचल के सहरियों पर संभवतः यह पहली पुस्तक है,इसलिए महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशन में श्री बलदेवभाई शर्मा,श्री जीपी शर्मा,श्री पंकज चतुर्वेदी और श्रीमती कमलेश कुमारी का विशेष योगदान रहा, अतएव इन सबके प्रति हृदय से आभारी हूँ। श्री भार्गव की नई पुस्तक के प्रकाशन को लेकर शिवपुरी के पत्रकार, लेखक व साहित्यकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Social Plugin